भोजपुरी गाने का प्रमोशन करने काशी पहुंचे खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री आकांक्षा के परिवार की आर्थिक मदद का किया वादा

वाराणसी। भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है। जिसके बाद से खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह खेसारी लाल यादव के लाल टीशर्ट पर मोहित हो गई है और उन्हें अपनी गली में आने के लिए इनविटेशन दे रही हैं। । खेसारी लाल यादव का नया गाना "ललका टी- शर्टवा" अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। जिसके बाद से ही खेसारी के लाखों फैंस ने उस गाने को हिट बना दिया है और अब वह तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की जोरदार केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने इस गाने को मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और गाने का लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा ने दी है और कंपोजर शुभम तिवारी हैं।
वाराणसी में हुए प्रेस वार्ता के दौरान खेसारी लाल यादव ने महिला कलाकारों की सुरक्षा पर बात की। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में जिन महिला कलाकारों को काम नहीं आता उनके लिए यह सुरक्षित नहीं है। महिलाओं को किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। खुद कड़ी मेहनत करके खुद को तैयार करने की जरूरत है। आकांक्षा दुबे के वायरल हुए वीडियो मामले पर खेसारी लाल ने समर सिंह के सवाल पर कहा कि मर्द होने का मतलब यह नहीं है कि आप मर्द है तो किसी पर हाथ उठाएंगे। जो किसी महिला का सम्मान नहीं करता वो अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।