वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर वाराणसी में 10 मई को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल जुलूस पहुंचेगा। मशाल जुलूस का वाराणसी में भव्य स्वागत करने की तैयारी है। इस आयोजन को लेकर बीएचयू में प्रोफेसर बाला लखेंद्र ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत दो खेलो का आयोजन काशी में हो रहा है। वही उन्होंने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रेसलिंग और योगाभ्यास का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय में होने वाले इन दोनो खेल को लेकर खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह का माहौल है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बाला लखेंद्र एनएसएस समन्वय ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जागरूकता को लेकर लखनऊ से निकली मशाल जुलूस वाराणाज में 10 मई को पहुंचेगा। इस मशाल जुलूस का काशी में भव्य और परंपरागत तरीके से किया जाएगा। मशाल जुलूस 10 मई को करीब रात 8:00 बजे तक वाराणसी में पहुंचने की संभावना है और उसके बाद 11 मई को पूरे नगर में सुबह 6:00 बजे विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों में जाएगा।
वाराणसी में इस मशाल जुलूस में पहुंचे मशाल जुलूस में जिलाधिकारी एस.राज.लिंगम के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री और शहर के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। 11 मई को विभिन्न आयोजन के पश्चात काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मशाल जुलूस पहुंचेगा और यहां से लालपुर स्टेडियम के लिए रवाना होगा। लालपुर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात मशाल जुलूस वाराणसी से जौनपुर के लिए रवाना होगा। वही प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र ने बटुआ कि BHU में होने वाले खेल के आयोजन में करीब 3 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों के सभी व्यवस्थाओं का खाका तैयार कर लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।