वाराणसी पहुंची खेलो इंडिया मशाल , यूनिवर्सिटी गेम्स के जन जागरूकता हेतु निकली रैली का हुआ भव्य स्वागत

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से विगत दिनों खेलो इंडिया (Khelo India) की निकली मशाल रैली विभिन्न जनपदों से होते हुए बुधवार को वाराणसी पहुंची। गाजीपुर के रास्ते वाराणसी पहुंची मशाल रैली का जनपद के बॉर्डर कैथी में भव्य स्वागत किया गया। वाराणसी के जिलाधिकारी (District Magistrate of Varanasi) और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के खिलाड़ियों ने मशाल रैली का स्वागत किया है। गुरुवार को मशाल रैली (rally) वाराणसी के तमाम स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए जौनपुर (jaunpur) के लिए रवाना किया जाएगा। 

r

खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स के तहत वाराणसी के IIT BHU ने दो खेलो का आयोजन होना है। कुश्ती और योगाभ्यास खेल का आयोजन बीएचयू में 26 मई प्रारंभ होगा। खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण का प्रदेश में पहली बार जनपद लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर में खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ-साथ अलग-अलग दिशाओं में 05 मई को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर रवाना किया गया था।

u

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story