IIT BHU के स्टेडियम में शुरू हुआ खेलो इंडिया गेम, पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दमखम, प्रशासन चौकन्ना

vns

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी (IIT BHU) के ग्राउंड में खेलो इंडिया गेम्स की शुरूआत शनिवार से हुई। खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की गई। वहीं वजन आदि कराया गया। पहले चरण में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहलवानों ने दमखम दिखाया। आयोजन को लेकर बीएचयू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

vns

पहलवानों, खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने पहले ही वार्मअप शुरू कर दिया था। इसके बाद मेडिकल टीम ने खिलाड़ियों के फिटनेस की जांच की। उनका वजन कराया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी गई। पहले चरण में कुश्ती की प्रतियोगिता हुई। इसमें पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी दी। बता दें कि 27 से 29 मई तक कुश्ती, एक से तीन जून तक योग होंगे। आईआईटी बीएचयू से तीन जून को समापन समारोह होगा। 

vns

कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 240 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। इसमें वाराणसी के भी पांच खिलाड़ी शामिल हैं। महिला पहलवान में मानसी सिंह, पुरुष वर्ग में अभिषेक यादव, अजीत कुमार, अश्वनी कुमार, मुकुल मिश्रा हिस्सा लेंगे। महिला और पुरुष टीम की कुश्ती सुबह नौ बजे प्रारंभ हो गई थी। इसमें विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का परिचय दिया। जिसमें महिला पहलवानों ने पूरी जोश के साथ कुश्ती में दांव-पेच और प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। कुश्ती के लिए विभिन्न स्थानों से रेफरी भी बुलाए गए हैं।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story