खतरों के खिलाड़ी: गंगा के लहरों के बीच मस्ती करते दिखे युवा, गंगा के बहाव से नहीं लग रहा डर, पुलिस बेखबर
वाराणसी। काशी में गंगा का बढ़ता जलस्तर और बारिश देखने को मिल रहा है। बारिश और बाढ़ के इस कहर के बीच अस्सी घाट के करीब युवा गंगा में खतरे के बीच मस्ती करते दिखे।
गंगा में उफान के बाद घाटों का सम्पर्क मार्ग टूट चुका है। जिसके कारण अस्सी घाट से गंगा महल के रास्ते तुलसी घाट जाने वाला मार्ग बंद है। लेकिन इस मार्ग में युवा गंगा में कूद कूद कर मस्ती करते आपको दिख जाएंगे। इतना ही नहीं कुछ तो खतरे की आशंका से दूर गंगा में डूबे मणि पर सोए भी दिखे। वह भी उस समय जब तेज हवाओं के कारण गंगा लहरे सामान्य से बहुत ज्यादा थी।
बता दें कि वाराणसी में गंगा फिर उफान पर हैं। शनिवार की सुबह से 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में फिलहाल गंगा का जलस्तर 65 मीटर के करीब है। वाराणसी में रविवार तेज हवाओं से उठ रही लहरों के कारण गंगा में दो दिनों से नाव का संचालन भी पूरी तरह बन्द है। जल पुलिस ने अगले आदेश तक इसपर रोक लगाई है।
वाराणसी में सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। बारिश से लोगों ने राहत महसूस की है। वहीँ मौसम अच्छा होने के कारण घाटों पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ भाड़ दिखाई दे रही है। वही गंगा में मस्ती कहीं इन युवाओं पर भारी न पड़ जाए। इस पर जल पुलिस को ध्यान देना होगा।
गौरतलब है कि सामान्य दिनों में भी काशी के इन घाटों पर आए दिन डूबने से मौत की खबरें आती हैं। पुलिस और जल पुलिस को इसे लेकर अलर्ट रहना चाहिए और इन युवाओं को ऐसा करने से रोकना चाहिए। अस्सी चौकी को तत्काल एक्शन लेकर इस पर कार्रवाई करना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।