खतरों के खिलाड़ी: गंगा के लहरों के बीच मस्ती करते दिखे युवा, गंगा के बहाव से नहीं लग रहा डर, पुलिस बेखबर

Varanasi flood
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में गंगा का बढ़ता जलस्तर और बारिश देखने को मिल रहा है। बारिश और बाढ़ के इस कहर के बीच अस्सी घाट के करीब युवा गंगा में खतरे के बीच मस्ती करते दिखे। 

Varanasi Flood

गंगा में उफान के बाद घाटों का सम्पर्क मार्ग टूट चुका है। जिसके कारण अस्सी घाट से गंगा महल के रास्ते तुलसी घाट जाने वाला मार्ग बंद है। लेकिन इस मार्ग में युवा गंगा में कूद कूद कर मस्ती करते आपको दिख जाएंगे। इतना ही नहीं कुछ तो खतरे की आशंका से दूर गंगा में डूबे मणि पर सोए भी दिखे। वह भी उस समय जब तेज हवाओं के कारण गंगा लहरे सामान्य से बहुत ज्यादा थी। 

Varanasi Flood

बता दें कि वाराणसी में गंगा फिर उफान पर हैं। शनिवार की सुबह से 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में फिलहाल गंगा का जलस्तर 65 मीटर के करीब है। वाराणसी में रविवार तेज हवाओं से उठ रही लहरों के कारण गंगा में दो दिनों से नाव का संचालन भी पूरी तरह बन्द है। जल पुलिस ने अगले आदेश तक इसपर रोक लगाई है। 

Varanasi Flood

वाराणसी में सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। बारिश से लोगों ने राहत महसूस की है। वहीँ मौसम अच्छा होने के कारण घाटों पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ भाड़ दिखाई दे रही है। वही गंगा में मस्ती कहीं इन युवाओं पर भारी न पड़ जाए। इस पर जल पुलिस को ध्यान देना होगा। 

Varanasi Flood

गौरतलब है कि सामान्य दिनों में भी काशी के इन घाटों पर आए दिन डूबने से मौत की खबरें आती हैं। पुलिस और जल पुलिस को इसे लेकर अलर्ट रहना चाहिए और इन युवाओं को ऐसा करने से रोकना चाहिए। अस्सी चौकी को तत्काल एक्शन लेकर इस पर कार्रवाई करना चाहिए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story