रामलला, बाबा विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि का जिक्र कर बनारस साध गये केशव मौर्य, स्मृति ईरानी बोलीं – कांग्रेस की लंका लगाने का समय आ गया है...
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
स्मृति ईरानी ने कहा कि काशी को गौरव होना चाहिए कि इनके सांसद ने देश की महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया। यही नहीं माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से देश की 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य किया। इस बात से हर काशीवासी को गौरव होना चाहिए।
कहा कि कांग्रेस की यह मंशा हो गई है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों के लिए बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार इस कार्य का विरोध करने के लिए तैयार है। काशी के लोगों के आशीर्वाद की वजह से नरेंद्र मोदी हर मुसीबत से पार पा जाते हैं। काशी के लोगों के आशीर्वाद की वजह से ही उन्होंने देश दुनिया में यहां का मान बढ़ाया है।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी को आपने आज अगर काशी से सांसद ना बनाया होता तो आज भव्य राम मंदिर का निर्माण देखने को नहीं मिलता। वह एक अकेले सारी दुनिया से इसलिए लड़ जाते हैं कि आप उनके साथ हैं। इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी और दायित्व और बढ़ जाती है। कांग्रेस की लंका को आग लगाने का समय राम भक्तों को आ गया है।
सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी जी के टक्कर का कोई नेता नही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की काशी और 2024 की काशी को सब लोग अपनी आंख से देख रहे हैं। काशी का यह विकास अविस्मरणीय है। 2024 में मोदी जी का तूफान चल रहा है।
केशव मौर्या ने कहा कि अगर रामलला को न्याय मिला है, तो बाबा विश्वनाथ को भी न्याय मिलेगा, कान्हा को भी न्याय मिलेगा। आज देश में दो विचारधारा में लड़ाई चल रही है, पहले मंदिर के नाम से लोग परहेज करते थे लेकिन अब सब लोग मंदिर जाने लगे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी जनैऊ धारण कर लिए हैं। आज जनता के लिए यह समय आ गया है कि वह निर्णायक फैसला ले। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा है। इनको सबक सिखाना जरूरी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।