रामलला, बाबा विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि का जिक्र कर बनारस साध गये केशव मौर्य, स्मृति ईरानी बोलीं – कांग्रेस की लंका लगाने का समय आ गया है...

Keshav maurya
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

स्मृति ईरानी ने कहा कि काशी को गौरव होना चाहिए कि इनके सांसद ने देश की महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया। यही नहीं माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से देश की 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य किया। इस बात से हर काशीवासी को गौरव होना चाहिए। 

smriti irani in varanasi

कहा कि कांग्रेस की यह मंशा हो गई है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों के लिए बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार इस कार्य का विरोध करने के लिए तैयार है। काशी के लोगों के आशीर्वाद की वजह से नरेंद्र मोदी हर मुसीबत से पार पा जाते हैं। काशी के लोगों के आशीर्वाद की वजह से ही उन्होंने देश दुनिया में यहां का मान बढ़ाया है। 

smriti irani in varanasi

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी को आपने आज अगर काशी से सांसद ना बनाया होता तो आज भव्य राम मंदिर का निर्माण देखने को नहीं मिलता। वह एक अकेले सारी दुनिया से इसलिए लड़ जाते हैं कि आप उनके साथ हैं। इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी और दायित्व और बढ़ जाती है। कांग्रेस की लंका को आग लगाने का समय राम भक्तों को आ गया है। 

smriti irani in varanasi

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी जी के टक्कर का कोई नेता नही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की काशी और 2024 की काशी को सब लोग अपनी आंख से देख रहे हैं। काशी का यह विकास अविस्मरणीय है। 2024 में मोदी जी का तूफान चल रहा है। 

y

केशव मौर्या ने कहा कि अगर रामलला को न्याय मिला है, तो बाबा विश्वनाथ को भी न्याय मिलेगा, कान्हा को भी न्याय मिलेगा। आज देश में दो विचारधारा में लड़ाई चल रही है, पहले मंदिर के नाम से लोग परहेज करते थे लेकिन अब सब लोग मंदिर जाने लगे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी जनैऊ धारण कर लिए हैं। आज जनता के लिए यह समय आ गया है कि वह निर्णायक फैसला ले। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा है। इनको सबक सिखाना जरूरी है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story