वाराणसी पहुंचे कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज, बोले- भाजपा के कई विधायक योगी आदित्यनाथ से नाराज़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पाण्डेयपुर–खजुरी स्थित तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को 50वां वार्षिक उत्सव (स्वर्ण जयंती समारोह) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सरोज, सांसद कौशाम्बी रहे। छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विद्यालय की उपलब्धियों के बीच आयोजित इस समारोह में राजनीतिक बयान भी चर्चा का केंद्र रहे।

भाजपा के भीतर असंतोष का दावा
मीडिया से बातचीत में सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर गहरा असंतोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक योगी आदित्यनाथ से नाराज़ हैं, जबकि कुछ दिल्ली के नेतृत्व से असहज हैं। उनके अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पहले कही गई “दिल्ली और लखनऊ के बीच टकराव” की बात अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और आगामी चुनावों में यह फूट और गहरी होकर सामने आएगी।

PDA नारे को बताया सपा की सबसे बड़ी ताकत
सांसद सरोज ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे को समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता ने इस नारे को समर्थन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल चुनाव जीतने के लिए समीकरण साधती है, जबकि सपा समाज के हर वर्ग—पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और अगड़े—को साथ लेकर चलने की राजनीति करती है।

कफ सिरप मामले पर सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग
हाल में सामने आए नकली/जहरीले कफ सिरप मामले को लेकर सांसद ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि आरोप है कि इसमें शामिल लोगों को सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, चाहे उनका संबंध किसी भी पार्टी या जाति से क्यों न हो।

“सपा ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही”
अपने बयान के अंत में सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी ही जनता के हक और हितों की लड़ाई लड़ने वाली एकमात्र पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि हर वर्ग का व्यक्ति अब बदलाव की उम्मीद के साथ अखिलेश यादव की ओर देख रहा है।

देखें वीडियो 

 

Share this story