दीपावली पर नेपाल पहुंचेगी काशी की गेंदे की माला, 50 करोड़ के कारोबार के आसार
वाराणसी। धनतेरस और दीपावली पर फूलों के बाजार में भी तेजी आ गई है। काशी के फूल व मालाएं देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही नेपाल तक भेजे जा रहे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली पर लगभग 50 करोड़ का कारोबार होगा। वाराणसी से पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी, रीवां, जबलपुर, सतना, बिहार के बक्सर और भभुआ तक फूल और मालाएं भेजी जा रही हैं। गेंदे की माला 1300 से 1500 रुपये सैकड़े में बिक रही है। व्यापारियों ने बताया कि त्योहार पर फूल व माला की डिमांड लगभग 40 फीसद बढ़ी है, इसलिए कीमतें भी बढ़ गई हैं।
काशी के मंदिरों में चार करोड़ फूल-माला की खपत
धनतेरस और दिवाली पर काशी के मंदिरों में चार करोड़ से अधिक फूल-माला की खपत होगी। प्रमुख मंदिरों में श्रृंगार के अलावा सजावट की जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, चिंतामणि गणेश, कालभैरव मंदिर, विशालाक्षी, लक्ष्मी मंदिर, मानस मंदिर में फूल-मालाओं से भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
8000 फूलों की माला से सजेगा विश्वनाथ धाम
काशी विश्वनाथ मंदिर आठ हजार फूलों की माला से सजाया जाएगा। बाबा के अलावा मां अन्नपूर्णा के विग्रह समेत मंदिर की भव्य सजावट होगी। मंदिर को सजाने में 6000 गेंदे, 2000 सफेद फूल और 200 गुलाब की माला की खपत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।