काशी के जैन, सिख, बौद्ध मंदिरों का होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव, श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं का किया जायेगा विकास

Temple in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पर्यटन विभाग जैन, सिख, बौध्द मंदिरों का कायाकल्प कराने की शुरुआत करने जा रहा है। इसे लेकर विभाग ने मंदिरों को चिन्हित कर शासन को सूची भेज दिया है। विभाग का यह प्रोजेक्ट लगभग 20 करोड़ का है। शासन से स्वीकृति मिलते ही आगामी 2 वर्षों में इस बड़े प्रोजेक्ट को तैयार कर दिया जाएगा। इन मंदिरों के विस्तार के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि काशी में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। 

पर्यटन विभाग ने मंदिरों के कायाकल्प कराने की उठाया जिम्मा

पर्यटन उपनिदेशक आर के रावत ने बताया कि वाराणसी में मंदिरों के कायाकल्प की विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत हिंदू मंदिरों को योजना के तहत संरक्षित किया जा रहा है। अब विभाग द्वारा काशी के प्रमुख जैन, गुरूद्वारा और बुद्ध मंदिरों को संरक्षित करने की योजना बनी है। शासन को इसकी संस्तुति भेजी गई है। आदेश मिलते ही जल्द यह संरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले फेज में चार गुरुद्वारा, आधा दर्जन जैन मंदिर व चार बुद्ध मंदिरों को लिया गया है।

Temple in Varanasi

मंदिर में पर्यटकों के सुविधाओं का किया जायेगा विस्तार

पर्यटन उपनिदेशक आर के रावत ने बताया कि मंदिरों में पर्यटकों के सुविधा के लिए रैंप, लाइट, पार्किंग और मार्ग को दुरुस्त कराया जायेगा। इसके अलावा मंदिर के स्वरूप को नए कलेवर के रूप में आम जनमानस के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर मंदिर के मुख्यद्वार को आकर्षित बनाया जायेगा। साथ ही मंदिर के बाहर क्यूआर कोड लगाया जाएगा जिससे आने वाले पर्यटक अपने मोबाइल में मंदिर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। 

Temple in Varanasi

वाराणसी के सीमा क्षेत्र के मंदिरों को भी किया जायेगा दुरूस्त 

आर के रावत ने बताया कि वाराणसी एवं सीमा क्षेत्र के जिलों के मंदिरों को भी लिस्ट में शामिल किया जायेगा। जिसमें चंदौली के 2 और चकिया के 1 गुरूद्वारे को शामिल किया गया है। इसके अलावा शहर के 11 जैन मंदिरों को चिन्हित किया गया हैं। इन मंदिरों के सुंदरीकरण के बाद यहां आने वाले भक्तों को काफी खुशी होगी। साथ में उन्हें दर्शन पूजन करने में सहूलियत मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story