काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने साउथ कोरिया में शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में लहराया देश का परचम, गोल्ड पर साधा निशाना

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साउथ कोरिया में चल रहे वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में वाराणसी की बेटी शूटर सुमेधा पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया है। सुमेधा ने 10 मीटर एयर पिस्टल की सिंगल और टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, जबकि एक दिन पहले मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ सुमेधा के कुल पदकों की संख्या 17 हो गई है।

सिंगल स्पर्धा में सुमेधा का दबदबा
10 मीटर एयर पिस्टल की सिंगल स्पर्धा में सुमेधा ने भारत की ही सृष्टि अरोड़ा को 0.3 पॉइंट से पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। सुमेधा ने कुल 235.2 अंक अर्जित किए, जबकि सृष्टि अरोड़ा ने 234.9 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इस स्पर्धा में हंगरी की क्रिस्टीना को 209.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

a

टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड
सुमेधा पाठक, सृष्टि अरोड़ा और रुबीना फ्रांसिस की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने 1695-42X अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि रिपब्लिक ऑफ कोरिया को 1659-25X अंकों के साथ दूसरा और चीनी ताइपे को 1586-19X अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। इस स्पर्धा में भी सुमेधा ने सर्वाधिक अंक बटोरे।

a

वाराणसी में खुशी की लहर
सुमेधा के पिता बृजेश पाठक ने साउथ कोरिया से फोन पर बताया कि उनकी बेटी और उनकी टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतकर भारत, उत्तर प्रदेश और वाराणसी का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि से वाराणसी में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बाबा विश्वनाथ को समर्पित किए पदक
सुमेधा ने फोन पर बात करते हुए कहा, "बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर ही मैं किसी भी प्रतियोगिता में जाती हूं। उनके आशीर्वाद से आज दो गोल्ड मेडल मिले हैं, जो मैं बाबा विश्वनाथ को समर्पित करती हूं।" उन्होंने अपने मेंटर और पिता बृजेश पाठक का भी धन्यवाद दिया और कहा, "आज जो भी हूं, उनकी बदौलत हूं।"

सुमेधा की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके शहर वाराणसी, बल्कि पूरे देश को गर्व का अवसर प्रदान किया है।

Share this story