काशी की बेटी ने बनाई ओलंपिक डिजाइन वाली टाई, संघ की मदद से खिलाड़ियों को मुफ्त देंगी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के परमानंदपुर गांव की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए हस्तनिर्मित टाई बनाई है। इसमें एफिल टावर और ओलंपिक रिंग की डिजाइन बनाई गई है। वहीं पैकिंग रिसाइकल डिब्बों से बनी है। आकांक्षा दो माह के कठिन परिश्रम के बाद तैयार टाई को यूपी ओलंपिक संघ की मदद से ओलंपिक खिलाड़ियों को निशुल्क देंगी। वैसे इस टाई की कीमत लगभग 8 हजार रुपये है।   

आकांक्षा नेशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नालाजी, रायबलेरी से स्नातक किया है। वहीं बैडमिंटन की राज्यस्तरीय खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। आकांक्षा ने बताया कि 10वीं तक वे पढाई के साथ बैडमिंटन भी खेला करती थी। बाद में डिजाइनिंग की ओर आकर्षित हुईं। खेल से प्यार होने के बाद उन्होंने इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए कुछ खास करने की इच्छा हुई तो टाई बना दी। 

उन्होंने बताया कि ओलंपिक को समर्थित इस टाई के लिए कई रात जागकर अलग-अलग डिजाइन बनाई। पहली डिजाइन मां को दिखाई तो उन्होंने सुधार के सुझाव दिए। 45 डिजाइन पर मंथन के बाद यह डिजाइन फाइनल हुई। ओलंपिक के पांच रंगों को टाई पर उतारने के लिए 10 दिन कठिन मेहनत करनी पड़ी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story