काशी को इस साल मिलेगी रोपवे की सौगात, मात्र 16 मिनट में कैंट से गोदौलिया पहुंच जाएंगे यात्री
वाराणसी। नए साल में काशी के नाम कई उपलब्धियां जुड़ेंगी। बनारस रोपवे सुविधा वाला दुनिया की तीसरा शहर बन जाएगा। रोपवे के निर्माण के बाद कैंट से गोदौलिया तक की दूरी महज 16 मिनट में तय होगी। वहीं किराया भी काफी कम होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों रोपवे के पहले चरण का लोकार्पण होगा। पहले चरण के रोपवे की दूरी 3.8 किलोमीटर है। यह 50 मीटर की ऊंचाई पर चलेगा। रोपवे से लोगों के समय की बचत होगी। वहीं ऊंचाई से काशी को भी देख सकेंगे। इस साल रोपवे के पहले चरण का काम पूरा होगा। नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। रोपवे के निर्माण पर 644.49 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कैंट से गोदौलिया तक रोपवे का संचालन होगा।
सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन, दिखेगी काशी की संस्कृति
रोपवे के लिए बनाए जा रहे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। स्टेशनों पर काशी की संस्कृति की झलक दिखेगी। रोपवे के पहले कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रेस्टोरेंट, शोरूम, स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट और लाउंज की व्यवस्था रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।