मनभावन सावन में शिवभक्तों से गुजजार होगी काशी, तैयारी में जुटा पर्यटन विभाग, सजने-संवरने लगे शिवालय 

Vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महादेव को अतिप्रिय सावन मास में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर पर्यटन विभाग तैयारी में जुटा है। वाराणसी के प्रमुख शिवालयों को सजाने-संवारने के काम किया जा रहा है। वहीं मंदिरों को जाने वाले मार्ग दुरूस्त करने के साथ ही एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर साइनेज बोर्ड आदि लगवाए जा रहे हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा। 

vns

सहायक निदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि सावन को लेकर तैयारी की जा रही है। खासतौर से सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर के मार्ग को दुरूस्त कराया जा रहा है। साथ ही इसका सुंदरीकरण भी कराया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी साइनेज के माध्यम से लोगों को मंदिर के जाने के मार्ग के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। अन्य स्थानों पर हेल्प डेस्क के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानकारी प्रदान की जा रही है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए, इसका ध्यान रखा जा रहा है। 

दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के निर्माण के बाद काशी में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गई है। हर माह लाखों की तादाद में पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं। सावन में भक्तों का आंकड़ा कई गुना बढ़ जाता है। बाबा विश्वनाथ धाम में शीश नवाने के साथ ही भक्त काशी के अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग तैयारी में जुटा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story