एक रंग में रंगी नजर आएगी काशी, बनेगा लोगो, फसाड लाइटों से जगमगाएंगी सड़कें 

kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी एक रंग में रंगी नजर आएगी। शहर के प्रवेश मार्गों पर भवन एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे। मुख्य मार्गों पर जगह-जगह फसाड लाइटें लगेंगी। वहीं शहर का अपना एक लोगो भी होगा। बाहरियों के लिए यह लोगो शहर की पहचान बनेगा। 

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद काशी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ने वाली है। इसको देखते हुए जी-20 की तर्ज पर शहर को सजाने-संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत शहर के पांच-छह प्रमुख प्रवेश मार्गों को पहले तैयार किया जाएगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराया जा सकता है। शहर के सभी चौराहों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। 


प्रशासन की ओर से मार्च से यह काम शुरू कराया जा सकता है। इसमें शहर की सड़कों को अलग-अलग थीम पर तैयार किया जाएगा। मोहनसराय से बौलिया तक के भवन गुलाबी रंग के होंगे। लहरतारा से लंका लाल रंग के होंगे। नवंबर से पहले तक इस बदलाव को पूरा करने की तैयारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story