श्री काशी विश्वनाथ धाम में 5 दिन धन वर्षा, मनाया जाएगा महापर्व, माता अन्नपूर्णा को लगेगा 21 कुंटल का भोग

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में धनतेरस से लेकर अन्नकूट तक पांच दिवसीय महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 दिन तक श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन करेंगे। अन्न, धन का प्रसाद भी सभी दर्शनार्थियों को वितरित किया जाएगा| इस अन्न और धन की वर्षा के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में तैयारियां तेज हो गई हैं। भव्य सजावट के साथ झांकी भी सजाने की तैयारी मंदिर में हो रही है। अन्नकूट पर्व पर इस बार 21 कुंटल का प्रसाद चढ़ेगा, जो दर्शनार्थियों को प्राप्त हो सकेगा। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पांडेय ने बताया कि 10 तारीख को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित माता अन्नपूर्णा के दर्शन हेतु मंदिर का कपाट भव्य आरती पूजन करने के पश्चात आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद सभी भक्त माता अन्नपूर्णा का दर्शन करेंगे। इसके पश्चात मंदिर के बगल में सजाई गई विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां का भी दर्शन करेंगे। दर्शन करने के उपरांत सभी दर्शनार्थियों को अन्न और धन का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इसके लिए अन्न और धन की पर्याप्त व्यवस्था मंदिर प्रशासन की ओर से की गई है। 

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को अलग से सुविधा दी जा रही है। सजावट के साथ ही इनकी अलग से लाइन भी लगाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अन्नकूट पर्व पर इस बार 21 कुंतल प्रसाद चढ़ाया जाएगा, जो दर्शनार्थियों के साथ ही मंदिर के अलावा मंदिर के हेल्प डेस्क काउंटर से भी रसीद कटा कर प्रसाद प्राप्त किया जा सकेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story