काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की खबर फर्जी, मंदिर प्रशासन ने किया इनकार
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की खबर निराधार है। ये बातें मंदिर प्रशासन की ओर से वक्तव्य जारी करके स्पष्ट की गई है। मंदिर प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर शाम इस बाबत आधिकारिक रूप से मीडिया को जानकारी दी गई है।
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी वक्तव्य
मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार की दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें कतिपय समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में माननीय अध्यक्ष महोदय के बयानों के आधार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की बात कही गई है। उक्त क्रम में अवगत करना है कि अध्यक्ष महोदय के कथानुसार मंदिर में आने वाले श्रद्धालु शालीन कपड़े पहने लेकिन ड्रेस कोड का अभी कोई प्लान नहीं है। श्रद्धालुओं के ड्रेस पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं हेतु ड्रेस कोड का कोई भी निर्णय नहीं लिया है। मात्र अर्चकों हेतु दो सेट ड्रेस न्यास की तरफ़ से देने का निर्णय हुआ था जिसे लागू किया जा रहा है, ताकि उनकी शोभा बढ़ सके। अध्यक्ष महोदय द्वारा श्रद्धालुओं हेतु ड्रेस कोड की जो बातें आज प्रेस ब्रीफिंग के बाद कही गई है वे केवल उनके निजी विचार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।