‘काशी विश्वनाथ हमारे पूर्वज हम सनातनी मुसलमान’ सामाजिक समरसता का संदेश देकर काशी के मुस्लिम बंधुओं ने किया काशी पुराधिपति का दर्शन
वाराणसी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। उन्होंने बाबा से विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान परिसर में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ मौजूद रही।
मुस्लिम भक्तों ने परिसर में पहुंच कर हर हर महादेव के नारे लगाए। यहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना किया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महामंत्री सत्यम शिवम् सुंदरम ने कहा कि हम सनातनी भारतीय मुसलमान हैं। हमने अपने पूर्वज बाबा के दर्शन किए हैं। वर्तमान में बहुसंख्यक समाज के लोग हमारे भाई हैं। आज हम एक हैं। हम यहां दर्शन पूजन के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।