बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने समय से साढ़े 3 घंटे लेट, गर्मी से बेहाल हुए यात्री
ट्रेन एक लेट होने के कारण प्लेटफार्म पर बैठे यात्री उमस भरी गर्मी में परेशान नजर आए। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर पंखे बंद हैं, जिसके कारण यात्री बेहाल हैं।
यह ट्रेन पहले ही नई दिल्ली से चार घंटे की देरी से बनारस स्टेशन पहुंची है। मेंटनेंस के लिए 6 घंटे का समय लगता है। इस वजह से शाम को खुलेगी।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन आज 9:20 बजे लेट से आई है और शाम को 5:15 पर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।