चार राज्यों के सीएम के सम्मान में काशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
वाराणसी। 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के अवसर पर मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबकेश्वर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीगण, विशिष्ट अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की। इस दौरान कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य अतिथियों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रशासन द्वारा सभी आगंतुकों के स्वागत के लिए भव्य और समुचित व्यवस्थाएँ की गई थीं।

मंदिर प्रशासन की ओर से त्र्यंबकेश्वर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और भावविभोर बना दिया। इस कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें विविधता और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत पं. अंशुमन महाराज के सरोद वादन से हुई, जिसने श्रोताओं को भाव-समाधि में डुबो दिया। इसके बाद बीएचयू की प्रो. सुप्रिया शाह ने मधुर सितार वादन प्रस्तुत किया। श्री अभिषेक कुमार (बीएचयू) ने बांसुरी की मधुर तानें छेड़ीं, जिन्हें पं. विभास महाराज एवं श्री उदय शंकर ने तबले की संगत से सजीव किया। इसके अलावा, बाल कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, जिन्होंने काशी की सांस्कृतिक आत्मा को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की प्रसिद्ध उद्घोषिका श्रीमती मीनाक्षी दीक्षित ने बड़े ही सुंदर और प्रभावशाली ढंग से किया। यह आयोजन न केवल काशी की सांस्कृतिक गरिमा को उजागर करता है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक धरोहर और कला परंपरा को भी सहेजने का एक सराहनीय प्रयास रहा।

