Kashi Vishwanath Dham: एकादशी पर फिर से अपने धाम में विराजे मूंगे वाले हनुमान जी, आम श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीन साल से रस्सी से बंधे हनुमान जी को एकदशी के अवसर पर उनके जगह पर स्थापित किया गया। इसकी मांग सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी। जिसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से रामभक्त की प्रतिमा की स्थापना की गई।
विरूथनी एकादशी के पवित्र अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुतलीबाई मंदिर स्थित मूंगे वाले हनुमान जी को दक्षिणमुखी स्वरूप में नव निर्मित विशेष मंदिर में स्थापित किया गया। इसके बाद हनुमान जी के दर्शन के लिए पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया।
वहीं दूसरी ओर वरुथिनी एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में जल आपूर्ति हेतु दो बोरिंग पंप प्रारंभ हुए। एक बोरिंग भीमाशंकर अतिथिगृह के पास करवा कर अतिथिगृह के लिए अलग से विशिष्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। दूसरी बोरिंग गेट नंबर चार पर करते हुए संपूर्ण धाम के लिए वैकल्पिक समानांतर जलापूर्ति की व्यवस्था भी कर ली गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।