अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ का परचम, खिलाड़ियों ने जीते 27 मेडल
वाराणसी। अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन जेजेपी विश्वविद्यालय राजस्थान में किया गया। 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिया में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने 27 मेडल जीते। वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
टीम मैनेजर डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। इसमें 9 पुरुष व 6 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत की बदौलत 27 मेडल जीते। इसमें 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रांज मेडल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह काशी विद्यापीठ के लिए बड़ी उपलब्धि है। इंडिविजुअल टूर्नामेंट में आल इंडिया स्तर पर एक साथ इतने सारे मेडल जीतना यूपी के लिए उपलब्धि है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी ने उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। इसकी उपलब्धि कुलपति काशी विद्यापीठ को मिलनी चाहिए। उनके सहयोग की बदौलत टीम ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी डॉक्टर अमरेंद्र का प्रयास काफी अच्छा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।