काशी विद्यापीठ में 7 जनवरी तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, तीन परिसरों में होगी परीक्षा
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मुख्य परिसर सहित गाजीपुर परिसर और एनटीपीसी परिसर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तीनों परिसरों में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।
मुख्य परिसर के साथ ही जुड़े गाजीपुर परिसर और एनटीपीसी परिसर में अध्ययनरत छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं इसी माह कराए जाने की संभावना है। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर आवश्यक शैक्षणिक और प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं।
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य परिसर में कुल 58 कोर्स और विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि गाजीपुर परिसर में 20 और एनटीपीसी परिसर में 16 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। सभी परिसरों में परीक्षाएं एक साथ आयोजित कराने की योजना है, ताकि शैक्षणिक कैलेंडर को समय पर पूरा किया जा सके।
सहायक कुलसचिव (परीक्षा) ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य किया गया है। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी गई है।परीक्षा कार्यक्रम और समय-सारिणी परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रस्तावित कर विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी।

