काशी विद्यापीठ के छात्रों का धरना 19वें दिन भी जारी, मुंह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पिछले 19 दिनों से छात्र अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भी छात्रों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। विश्वविद्यालय प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। 

vns

छात्र नेता शिव यादव भक्ति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ यह शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त विरोध प्रदर्शन है, जो तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जातीं। छात्र विश्वविद्यालय में इस वर्ष मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया को वापस लेने, प्रवेश फार्म में की गई शुल्क वृद्धि को रद्द करने और पेड सीटों की संख्या वृद्धि को वापस लेने की मांग की। 

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार यह तर्क दे रहा है कि ये नियम शासन स्तर से लागू किए गए हैं, लेकिन जब छात्रों ने शासनादेश या डेटा की मांग की तो विश्वविद्यालय कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया। छात्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं या कक्षाओं में कोई बाधा नहीं उत्पन्न की गई है। धरना जारी रहते हुए सभी शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं।

Share this story