काशी विद्यापीठ में पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 फरवरी से, वेबसाइट पर देखें टाइमटेबल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा की समयसारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। वहीं परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

पहले परीक्षाओं के लिए 31 जनवरी से 15 फरवरी तय समय निर्धारित था, लेकिन महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। अब परीक्षा की नई तिथि निर्धारित की जा रही है। एमए राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी, जिसकी जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने दी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।

समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा के अनुसार, एमए आईआरपीएम (इंडस्ट्रियल रिलेशंस एंड पर्सनल मैनेजमेंट) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एमए दर्शनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 फरवरी से तथा एमए योग प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 4 मार्च से आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दोपहर 2 बजे मानविकी संकाय के कक्ष संख्या 9 में होगी। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देख सकते हैं।

Share this story