पांच जिलों में 28 केंद्रों पर होगी काशी विद्यापीठ एलएलबी परीक्षा, वेबसाइट पर अपलोड किया कार्यक्रम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी और बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 अप्रैल से कराई जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय समेत पांच जिलों में 28 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

विश्वविद्यालय की ओर से दोपहर की पाली में 1 से 4 बजे तक परीक्षाएं करवाईओ जाएंगी। विश्वविद्यालय परिसर और कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को लेकर जिलेवार (वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही) परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। साथ ही 17 से 29 अप्रैल तक होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम भी वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया गया है। 

सबसे अधिक केंद्र वाराणसी में बनाए गए हैं। वहीं मिर्जापुर में 8, चंदौली में 6 और सोनभद्र में तीन केंद्रों पर परीक्षा होगी। भदोही में केवल एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के निर्देशन में केंद्रों पर परीक्षा संबंधी तैयारियां भी अंतिम दौर में हैं। केंद्रों पर परीक्षा वाले दिन ही पेपर भेजे जाएंगे।

Share this story