काशी विद्यापीठ में एडमिशन के लिए आवेदन की रफ्तार धीमी, 8000 सीटों के लिए मात्र 13000 पंजीकरण 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश में काशी विद्यापीठ और कॉलेजों में एडमिशन के लिए पंजीकरण की रफ्तार काफी धीमी है। 8000 सीटों के लिए अभी तक मात्र 13000 पंजीकरण ही हुए हैं। ऐसे में अब आवेदन तिथि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हरिश्चंद्र पीजी कालेज व यूपी कालेज में भी प्रवेश में छात्र-छात्राएं दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से आसपास के जिलों के 340 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इनमें लगभग 3.20 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। मुख्य कैंपस से लेकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों तक सत्र 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन यूजी-पीजी के नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं का रुझान कम देखा जा रहा है। एक बार तिथि बढ़ाने के बाद भी काशी विद्यापीठ में जहां अब तक 13 हजार ही पंजीकरण हुए हैं, वहीं यूपी कॉलेज में 9000 और हरिश्चंद्र में 8500 पंजीकरण ही हुए हैं। विवि और दोनों कॉलेज आवेदन की अंतिम तिथि एक बार बढ़ा चुके हैं। आवेदन की गति को देखते हुए आवेदन तिथि एक बार फिर बढ़ाने पर विचार चल रहा है। हालांकि विश्वविद्यालय ने अभी इस पर मुहर नहीं लगाई है।

काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने कहा कि आवेदन की मौजूदा हालात को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि जितने आवेदन आने थे, उतने आ गए। तिथि बढ़ाने पर सत्र विलंबित होगा। हालांकि इस पर एक बार कुलपति के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। अंतिम फैसला वही करेंगे। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले आधे आवेदन आए हैं। अभी 30 जून तक अंतिम तिथि है। उसके बाद डेट बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की धीमी गति अन्य कॉलेजों में भी है। उदय प्रताप कॉलेज ने यूजी-पीजी के लिए आवेदन की तिथि एक बार तिथि बढ़ाने के बाद अब प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश के लिए आठ से 12 जुलाई तक प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story