काशी विद्यापीठ: हटाई गईं प्रो. अमिता सिंह, प्रो. के. के. सिंह होंगे काशी विद्यापीठ के अगले चीफ प्रॉक्टर

mgkvp chief proctor
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के अगले चीफ प्राक्टर के पद पर प्रो.के. के.  सिंह की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई। प्रोफेसर अमिता सिंह को हटाकर प्रो. के. के. सिंह को नया चीफ प्राक्टर बनाया गया है। इससे प्रोफेसर के चहेते छात्रों में हर्ष है।  

वर्तमान में प्रो. के. के.  सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष हैं। जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए काफी सराहनीय कार्य किया है। इसके पूर्व वह राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक थे। उस पद पर रहते हुए उन्होंने काफी सेवाएं दी हैं। 

बताया जा रहा है कि है प्रो. के. के.  सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जिस भी पद पर नियुक्त किए गए, उस पद का निर्वहन बड़े ही सरलता सहजता और ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। इसके लिए पूरा विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के बाहर भी लोग उनकी भूरी–भूरी प्रशंसा करते रहे हैं। 

चीफ प्राक्टर बनाए जाने पर विधि विभाग के प्रो. रंजन कुमार रंजन, ललित कला विभाग के प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा, असि. प्रो  सतीश कुमार कुशवाहा, पत्रकारिता के रमेश कुमार सिंह, सहायक आचार्यगण धनंजय कुमार शर्मा, शशांक चंदेल,पंकज कुमार,हंसराज, रामजतन,नेहा सिंह,सना अहमद, कुलदीप नारायन सहित विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी प्रो.के।के।सिंह को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा विश्वविद्यालय सुचारू रूप से चले, इसमें सभी लोगों ने अपना सहयोग देने की बात कही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story