काशी विद्यापीठ: चुनाव के पहले शुरू हुई सियासत, पूर्व MLC दीपक सिंह समेत छात्र नेता बैठे धरने पर 

mgkvp student protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन केंद्र में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति न मिलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। NSUI संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ अब विपक्ष के वरिष्ठ नेता भी जुड़ चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी दीपक सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जो कार्यक्रम रद्द होने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं।

mgkvp student protest

लोकसभा चुनाव के पहले अब सियासत की तस्वीर सामने आनी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में गुरुवार को वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर धरना देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्ययन केंद्र में 14 मार्च को युवा महाकुंभ का आयोजन होना था। जिसमें विपक्षी दल के कई बड़े चेहरे शामिल होने वाले थे। इनमें तेजस्वी यादव, अजय राय समेत कई बड़े नेता इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे, लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से राजनीतिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए अंतिम समय में अनुमति रद्द कर दिया गया। 

mgkvp student protest

इस पर छात्र और नेता दोनों आक्रोशित हो गए। छात्रों ने जहां विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हंगामा किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वविद्यालय के बाहरी छोड़ पर गेट पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि पहले अनुमति मुझे मिल चुकी थी। लेकिन बाद में अनुमति रद्द की गई है यह सत्ता पक्ष के इशारे पर हुआ है।

mgkvp student protest

दूसरी ओर कार्यक्रम रद्द होने के बाद विश्वविद्यालय में तनाव बना हुआ है। चारों गेट बंद करके पुलिस पूरे विश्वविद्यालय को छावनी में तब्दील की हुई है। वहीं छात्र कार्यक्रम को शुरुआत करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

mgkvp student protest

mgkvp student protest
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story