काशी के टोटो चालकों का आंदोलन स्थगित, 15 मई को बैठक कर तय करेंगे आगे की रुपरेखा

toto drive protst in kashi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी के टोटो चालकों का आंदोलन स्थगित होने वाला है। 15 मोदी को अखिल भारतीय टोटो यूनियन के पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति निर्धारित करेंगे। इसकी जानकारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने दी। 

प्रवीण काशी ने बताया कि 5 चरणों में बातचीत के बाद आखिरकार 11 मई को अपर पुलिस आयुक्त एस० चिनप्पा और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने टोटो यूनियन की समस्या के समाधान करने की मांग मान ली। इसके पश्चात टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने अनशन को स्थगित करने की घोषणा की।

टोटो यूनियन का कहना है कि हम टोटो वाले हर साल 9 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में नगर निगम को देते हैं। बावजूद इसके नगर निगम हमें ना तो स्टैंड देता है और ना ही पार्किंग। जब हम टोटो खरीदते हैं तो हम सरकार को टैक्स देते हैं।

आरोप है कि टैक्स और 9 करोड़ के राजस्व देने वाले को बदले में गालियां, लाठी, डंडे और अपमान मिलता है। यह अब नहीं चलेगा। टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हर जगह टोटो स्टैंड बनाया जाना चाहिए और आटो स्टैंड अलग, क्योंकि हमारी संख्या 25 हजार है और आटो वालों की संख्या 5 हजार। हमें ज्यादा जगह आवंटित होना चाहिए। जिसे नगर निगम ने स्वीकार कर लिया। साथ ही टोटो चार्जिंग और पार्किंग के लिए स्थान का आवंटन भी हो जाना चाहिए।

टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हमें नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि वो आचार संहिता के दौरान हो सकने वाले काम को पूरा करेंगे। टोटो चार्जिंग और पार्किंग की व्यवस्था 1 जून के बाद होगी। किसी टोटो चालक का बिना वजह चलान काटना बंद हो जाएगा। 

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि टोटो वालों का वोट उस नेता को मिलेगा जो टोटो चालकों के हित में बात करेगा। 15 तारीख को टोटो यूनियन की बैठक तय की गई है। टोटो वालों की एक रैली की तारीख 15 मई के बैठक में तय तय होगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story