काशी होगी डीजल मुक्त, सिटी ट्रांसपोर्ट की पहल
वाराणसी। काशी को डीजल मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए सिटी ट्रांसपोर्ट ने पहल की है। इसके लिए कुछ साल की योजना बनाई गई है। उसके बाद बेड़े में एक भी डीजल बस नहीं होगी।
सिटी ट्रांसपोर्ट ने काशी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए खाका तैयार किया है। पीएम के वाराणसी आगमन के दौरान कटिंग मेमोरियल स्कूल में ई-बसों के माडल की प्रदर्शनी लगाई गई। पीएम ने सिटी ट्रांसपोर्ट के माडल को सराहा। वही एमडी गौरव वर्मा से जानकारी ली। एमडी ने बताया कि रोजाना 50 ई-बसों के संचालन से रोजाना छह टन कार्बन बचेगा। 100 पीएम ई-बसें भी आनी हैं तो काशी डीजल मुक्त हो जाएगी।
सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में शामिल 130 बसें एकदम बंद हो जाएंगी और हर रूट पर सिर्फ ई-बसें ही चलेंगी। अखरी बाईपास पर बनने वाले 50 ई-बसों के डिपो और पीपीपी माडल पर बनने वाले रोडवेज बस स्टेशन के माडल, ई-बसों के माडल को प्रधानमंत्री ने बड़े गौर से देखा। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि पीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षम और यात्री सुविधाओं पर ध्यान दें। ई-बसों के संचालन व माडल को उन्होंने खूब सराहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।