काशी विश्वनाथ धाम में "नमन विश्वनाथम" नृत्य से सजी काशी तमिल संगमम की भव्य शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख दर्शक हुए भाव-विभोर

KASHI VISHWANATH DHAM
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से काशी तमिल संगमम का शुभारंभ सह्निवर को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक में हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में कांचीपुरम से आए कलाकारों ने "नमन विश्वनाथम" नामक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया, जो भारतीय संस्कृति और भक्ति का जीवंत प्रतीक रहा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह और कांची क्षेत्र कला मंदिर की निदेशिका मीना वज्रवेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात, कांची क्षेत्रीय कला मंदिर की नर्तकियों ने भरतनाट्यम की भक्ति-पूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।

KASHI VISHWANATH DHAM

भरतनाट्यम नृत्य का निर्देशन मीना वज्रवेल ने किया, जबकि मार्गदर्शन श्री वज्रवेल आरमुगम और धर्मेंद्र ने दिया। इस आयोजन का सफल संयोजन भाव प्रभा पद्म संस्थान द्वारा किया गया। कलाकारों में बी संजना, आर अश्वना, एम स्वास्तिका, डी रितिका, एम सुदर्शना, डी नक्षत्रा, एस पूजा, एस वर्षा, अमृता कीर्तिका और हमृता शामिल थीं, जिन्होंने अपने नृत्य कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य की शुरुआत श्री गणेश को समर्पित पुष्पांजलि से हुई, जिसके बाद शिव वंदना और शिव तांडव की प्रस्तुति ने दर्शकों को मोहित कर लिया। देवी त्रिपुरा सुंदरी को समर्पित भावपूर्ण नृत्य भी इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण रहा।

KASHI VISHWANATH DHAM

कार्यक्रम का समापन भगवान काशी विश्वनाथ की महिमा पर आधारित भजन "बोल थे जगदीशा" के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन में पीयूष आचार्य और पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने सहयोग प्रदान किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने कुशलतापूर्वक किया। काशी तमिल संगमम के इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया, जो उपस्थित दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

KASHI VISHWANATH DHAM
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story