पीएम के शपथ ग्रहण के साक्षी बने काशीवासी, बीजेपी नेताओं के साथ संत-महंत भी रहे मौजूद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी से सांसद नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण के साक्षी काशीवासी बने। बीजेपी नेताओं के साथ ही काशी के संत-महंत भी नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहे। साधु-संतों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर नई सरकार की सफलता और लोकमंगल की कामना की। 

 vns

शपथ ग्रहण के दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, कांची कामकोटि मठ के प्रबंधक सुब्रमण्यम मणि, विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी, बीजेपी के क्षत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नीलकंठ तिवारी, एमएलसी ध्रमेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, पार्षद इंद्रेश सिंह, सिंधु सोनकर, अशोक मौर्या, अमरेश कुमार गुप्ता, अरविंद पटेल, राजेश राजभर आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story