बिजली के अभाव में पानी को नहीं तरसेंगे काशीवासी, अब सौर ऊर्जा से चलेंगे शहर के 550 ट्यूबवेल  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बिजली के अभाव में काशीवासी पेयजल के लिए नहीं तरसेंगे। शहर के 550 ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना है। इसके लिए सभी नलकूपों के पास सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत 210 स्थानों पर सोलर पैनल लगाए भी जा चुके हैं। 

दरअसल, बिजली की खराबी के दौरान नलकूप ठप हो जाते हैं। इसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। ऐसे में नलकूपों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना बनाई गई है। ताकि बिजली के अभाव में पानी की किल्लत न होने पाए। 210 स्थानों पर नलकूपों पर सोलर पैनल लगा दिए गए हैं। इसमें 151 संचालित भी होने लगे हैं। नलकूपों पर सोलर पैनल के साथ बरसात के दिनों में बैकअप के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है। अलग-अलग नलकूपों को क्षमता के अनुरूप 13 से 45 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए गए हैं। 

जलकल परिसर में सोलर पैनल लगाया गया है। इससे कई मशीनें चलाई जा रही हैं। इसी तरह शहर के अन्य ट्यूबवेल पर भी सौर ऊर्जा से संचालित करने की व्यवस्था की गई है। जलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ट्यूबवेल पैनल लगाए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत देहात के 151 ट्यूबवेल में पैनल लगाकर संचालित किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story