विश्वनाथ धाम में काशीवासियों को अलग द्वार से मिलेगा प्रवेश, मंदिर प्रशासन कर रहा तैयारी 

VISHWANATH
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशीवासियों को अब अलग द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। काशीवासियों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन इस पर मंथन कर रहा है। इससे बाबा के रोज दर्शन करने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। हालांकि काशीवासियों को भी सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 

दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हर माह लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से बाबा का रोज दर्शन करने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। करीब चार हजार नेमी दर्शनार्थियों को मंगला आरती के साथ ही मंदिर में पूजन के लिए कतारबद्ध होना पड़ता है। इसीलिए काशीवासियों के लिए मंदिर मं अलग से कतार और प्रवेश द्वार के इंतजाम किए जा रहे हैं। 

मंदिर प्रबंधन दर्शनार्थियों के रिकार्ड को दुरूस्त रखने के लिए नया साफ्टवेयर तैयार करा रहा है। वहीं गर्मी में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि काशीवासियों के लिए अलग से प्रवेश के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस नई व्यवस्था के लागू होने से नेमी दर्शनार्थियों के साथ ही काशीवासियों को मंदिर में प्रवेश करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story