पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार काशी, भगवा रंग में रंगे सड़कें व चौराहे, स्वागत के लिए जगह-जगह बनाए गए पॉइंट्स, भाजपा ने झोंकी ताकत
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। बाबतपुर से शहर तक के मार्ग को भगवा रंग में सजाया गया है और जगह-जगह स्वागत प्वाइंट्स बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पीएम मोदी बाबतपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे, जहां 90 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे, जिसे 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे सिगरा स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होंगे।
6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में वाराणसी और देशवासियों को 6600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें शंकर नेत्रालय और वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के साथ-साथ बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी शामिल है।
स्वच्छता अभियान के साथ शहर में तैयारियां
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले, 18 से 20 अक्टूबर तक वाराणसी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अभियान में प्रमुख मंदिरों, पार्कों और स्मारकों की सफाई की जा रही है। मंत्री, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
जनसभा में 20 हजार लोगों के जुटने का लक्ष्य
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार, सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली जनसभा में 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने की योजना है। इसके लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के प्रमुख नेता घर-घर जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
पार्टी के सभी सातों मोर्चों की संयुक्त बैठक रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मोर्चों के कार्यकर्ता भव्य जुलूस के रूप में जनसभा में भाग लेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।