पीएम मोदी के नाम से बना पहला ‘काशी पास’, नगर आयुक्त ने समझाई कार्यप्रणाली

pm modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कटिंग मेमोरियल में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत लगे स्मार्ट सिटी के स्टाल का अवलोकन किया। पीएम ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत टूरिस्ट पास सिस्टम एवं वाराणसी वेब पोर्टल का डेमो देखा। 

pm modi

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने प्रधानमंत्री को यूनिफाइड टूरिस्ट पास के यूज़र मॉड्यूल के बारे में बताया तथा यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का पहला पास बनाते हुए उन्हें पास दिया गया। नगर आयुक्त ने इस यूनिफाइड टूरिस्ट के माध्यम में भविष्य में वाराणसी के अन्य सुविधाओं की कार्यप्रणाली भी समझाई। 

इसके बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी वेब पोर्टल “काशी” का अवलोकन किया। इसके बाद जनसंपर्क अधिकारी शाकम्भरी नंदन सोन्थालिया ने वाराणसी वेब पोर्टल “काशी” का यूज़र मॉड्यूल उन्हें गया। इस दौरान पीएम को बताया गया कि वाराणसी वेब पोर्टल “काशी” के माध्यम से दर्शनार्थियों,श्रद्धालुओं तथा स्थानीय निवासियों को प्राप्त होने वाली जानकारियों का विवरण जाना गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने नमो घाट परियोजना के मॉडल का अवलोकन किया। डॉ0 डी0 वासुदेवन ने प्रधानमंत्री जी को नमो घाट की समस्त सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में विवरण दिया।

pm modi

क्या है ‘काशी पास’

गौरतलब है कि लंदन की तर्ज पर बनारस में भी काशी पास बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए प्रधानमंत्री का पास बनाकर एक डेमो दिया गया। इस पास के जरिए पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलने वाली हैं। अभी तक वाराणसी में आने वाले पर्यटकों को दर्शन-पूजन, पार्किंग, प्रसाद, नौकायन आदि के लिए कई जगहों पर पैसा देना पड़ता है। इस पास के बन जाने से उन्हें इस झंझट से मुक्ति मिलेगी।

pm modi

‘काशी पास’ के बन जाने से पर्यटक एक ही जगह पर सभी पैसे देकर इन झंझटों से छुटकारा पा सकते हैं। इससे पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी और पर्यटन के बढ़ने की भी संभावना है। अभी तक यह सिस्टम केवल लंदन में लागू है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story