काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025: 7 से 14 जुलाई तक होगा आयोजन, पढ़िए पूरी जानकारी, क्या-क्या होगा थीम, रील्स बनाने वाले भी ले सकते हैं भाग
वाराणसी। "काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता-2025" का आयोजन अब 7 से 14 जुलाई 2025 के बीच किया जाएगा। पहले यह प्रतियोगिता 20 फरवरी 2025 से प्रस्तावित थी, लेकिन महाकुंभ के दौरान शहर में भारी भीड़, स्कूल-कॉलेज बंद होने और अभिभावकों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है। यह प्रतियोगिता काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं
प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित होगी: 14-18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक। इसमें काशी लोकसभा क्षेत्र के तीन विकास खंडों (काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन, सेवापुरी) और नगर निगम के सभी पांच जोनों के लोग हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता 10 थीम्स पर आधारित होगी, जिनमें शामिल हैं:
- काशी के घाट
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
- सारनाथ
- काशी का इतिहास
- काशी के त्योहार
- काशी के हस्तशिल्प
- काशी और धर्म
- काशी के संत (कबीर, तुलसीदास, रविदास आदि)
- काशी और संगीत
- काशी का खानपान
प्रतियोगिता के तीन चरण
डिक्लेमेशन और प्रेजेंटेशन: यह चरण विकास खंड और जोन स्तर पर 7 से 10 जुलाई 2025 तक होगा। 14-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 7-8 जुलाई और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 9-10 जुलाई को आयोजन होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी चुनी हुई थीम पर 5 मिनट का प्रेजेंटेशन देना होगा। यह प्रतियोगिता 50 अंकों की होगी।
निबंध लेखन: यह चरण 7-8 जुलाई 2025 को होगा, जिसमें 14-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 7 जुलाई और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 8 जुलाई को प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागियों को 10 थीम्स में से किसी एक पर 250 शब्दों का निबंध लिखना होगा।
रील मेकिंग: प्रतिभागियों को 7 से 14 जुलाई 2025 तक अपनी थीम से संबंधित रील बनाकर इंस्टाग्राम पर @varanasismartcity हैंडल पर अपलोड करनी होगी। रील के साथ थीम का नाम स्पष्ट रूप से Mention करना होगा।
फाइनल राउंड और पुरस्कार
जनपद स्तर की फाइनल प्रतियोगिता 13-14 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें 14-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 13 जुलाई और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 14 जुलाई को आयोजन होगा। आयोजन स्थल की जानकारी बाद में दी जाएगी।
पंजीकरण और अन्य जानकारी
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, और पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 जून 2025 है। इच्छुक प्रतिभागी https://kashisansadtouristguide.com वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर प्रतियोगिता की दिशानिर्देश और अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। पंजीकरण निःशुल्क है।
आयोजन का उद्देश्य
यह प्रतियोगिता काशी की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और पर्यटन को युवाओं के बीच बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। आयोजकों ने काशी संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अनूठे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और काशी की गौरवशाली परंपराओं को दुनिया तक पहुंचाने में योगदान दें।

