वाराणसी में शुरू हो रही काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता, 10 थीम पर होगी आधारित, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

cdo
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी काशी अपने मंदिरों, घाटों, इतिहास, कला और त्योहारों के लिए जानी जाती है। इसी ऐतिहासिक धरोहर को बेहतर तरीके से समझाने और काशी के नागरिकों को पर्यटन क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से "काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता 2025" का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है, जिसमें काशी के लोग पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त कर टूरिस्ट गाइड के रूप में विकसित हो सकेंगे।

यह प्रतियोगिता 20 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में काशी लोकसभा क्षेत्र के तीन विकासखंड (काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन्स और सेवापुरी) एवं नगर निगम के पांच जोन के नागरिक भाग ले सकते हैं। सीडीओ ने बताया कि इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, काशीवासी ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

10 थीम पर आधारित होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से काशी की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करने वाले 10 प्रमुख विषय रखे गए हैं। इनमें काशी के घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, काशी का इतिहास, काशी के त्योहार, काशी के हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट), काशी और धर्म, काशी के संत (कबीर, तुलसीदास, रविदास आदि), काशी और संगीत और काशी के खानपान पर रखा गया है।

तीन प्रकार के इवेंट्स में होगी प्रतियोगिता

सीडीओ के मुताबिक, इस प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग तरीकों से आयोजित किया जाएगा—

1.    डेक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन (20-21 फरवरी 2025)

यह प्रतियोगिता विकासखंड और जोन स्तर पर आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतिभागी को संबंधित थीम पर 5 मिनट का प्रेजेंटेशन देना होगा। कुल 50 अंकों की प्रतियोगिता होगी।

2.    निबंध प्रतियोगिता (22 फरवरी 2025)

प्रतियोगिता में 10 थीम में से किसी एक विषय पर 250 शब्दों का निबंध लिखना होगा। यह भी विकासखंड और जोन स्तर पर आयोजित की जाएगी।

3.    रील मेकिंग प्रतियोगिता (20-28 फरवरी 2025)

प्रतिभागी को अपनी थीम के आधार पर एक रील बनाकर @varanasismartcity को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य डिजिटल माध्यम से काशी की संस्कृति और विरासत को प्रचारित करना है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 28 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसके स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी।

ऐसे करें पंजीकरण

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण और विस्तृत जानकारी के लिए https://kashisansadtouristguide.com वेबसाइट बनाई गई है।

Share this story