काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों के कार्यकाल में कितनी ली छुट्टी, आंकड़े जानकर आप भी रह जाएंगे दंग...
RTI के माध्यम से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 में कार्यभार सँभालने से लेकर अब तक लगातार ड्यूटी पर हैं। वाराणसी के रहने वाले RTI कार्यकर्ता प्रोफेसर शेखर खन्ना ने RTI से पीएम नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान छुट्टियों का ब्यौरा मांगा था। इसके बाद उनके पास 15 अप्रैल को जो जानकारी सामने आई, वह काफी हैरान कर देने वाली रही।
RTI के जवाब में मिला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में पदभार संभालने के बाद लगातार ड्यूटी पर हैं। उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है। इस जवाब को देख शेखर खन्ना भी हैरान रह गए। बता दें कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कुछ वर्षों पहले जब पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। उस वक्त उनके सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो दिन में सिर्फ साढ़े तीन से चार घंटे ही सोते हैं। बाकी दिन में वो 18 घंटे काम करते हैं।
16 मार्च को PMO से मांगी थी जानकारी
शेखर खन्ना ने बताया कि उन्होंने 16 मार्च 2024 को क्वेरी के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छुट्टी के सम्बंध में PMO से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। 1 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री कार्यालय के अपर सचिव प्रवेश कुमार की ओर से उन्हें लिखित जानकारी भेजी गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।