काशी अब खेल आयोजनों का नया डेस्टिनेशन, 2014 के बाद भारत में बदली खेलों की तस्वीर : नरेन्द्र मोदी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब खेलों को लेकर उदासीनता थी, लेकिन बीते एक दशक में सरकार और समाज की सोच बदली है। खेल बजट बढ़ा है, पारदर्शिता आई है और आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में तेजी से आधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। सिगरा स्टेडियम जैसी सुविधाएं और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं यह साबित कर रही हैं कि वाराणसी अब सिर्फ आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि खेल आयोजनों का भी प्रमुख केंद्र बनती जा रही है।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन, काशी को बताया खेल संस्कृति का उभरता केंद्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वर्चुअली शुभारंभ किया। नई दिल्ली से उन्होंने इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, खेल अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि काशी की धरती पर देशभर की टीमों का जुटना ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की सशक्त तस्वीर पेश करता है।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन


काशी के सांसद के रूप में खिलाड़ियों का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी के सांसद होने के नाते सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें विशेष प्रसन्नता हो रही है। देश के 28 राज्यों की टीमें इस चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं और सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा की असली पहचान अब काशी के मैदान में होगी। प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

खेलप्रेमियों का शहर है बनारस
प्रधानमंत्री ने अपने आत्मीय अंदाज़ में कहा कि बनारस केवल आध्यात्म और संस्कृति का ही नहीं, बल्कि खेलप्रेमियों का भी शहर है। कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी और नौका दौड़ जैसी खेल विधाएं यहां सदियों से लोकप्रिय रही हैं। बीएचयू, काशी विद्यापीठ और यूपी कॉलेज जैसे संस्थानों से निकले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। काशी ने हमेशा ज्ञान, कला और खेल के साधकों का खुले दिल से स्वागत किया है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

वॉलीबॉल से मिलती है टीम स्पिरिट की सीख
प्रधानमंत्री ने वॉलीबॉल को संतुलन, सहयोग और संकल्प शक्ति का खेल बताया। उन्होंने कहा कि इस खेल में गेंद को हर हाल में ऊपर रखना होता है, जो हमें सकारात्मक सोच और टीम भावना की सीख देता है। वॉलीबॉल की तरह ही देश की प्रगति भी सामूहिक प्रयास, आपसी समन्वय और विश्वास से आगे बढ़ती है। कोई भी जीत अकेले की नहीं होती, वह पूरी टीम की होती है—यही संदेश वॉलीबॉल और भारत के विकास दोनों में दिखाई देता है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

2014 के बाद बदली खेलों की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब खेलों को लेकर सरकार और समाज दोनों में उदासीनता रहती थी। खिलाड़ियों को भविष्य की चिंता सताती थी और बहुत कम युवा खेलों को करियर के रूप में अपनाते थे। बीते एक दशक में यह सोच बदली है। खेल बजट में बढ़ोतरी हुई है, खेलों का मॉडल अधिक वैज्ञानिक और पारदर्शी हुआ है और खिलाड़ियों के हितों को प्राथमिकता मिली है। आज देश ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर सवार है, जिसमें खेल भी एक अहम हिस्सा बन चुका है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बढ़ती ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की सराहना कर रही है और यह आत्मविश्वास खेल के मैदान में भी साफ नजर आता है। 2014 के बाद से विभिन्न खेलों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। जब युवा खिलाड़ी तिरंगा फहराते हैं तो हर देशवासी को गर्व होता है। टॉप प्लेयर इनिशिएटिव जैसे कार्यक्रमों से देश में मजबूत स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम तैयार हो रहा है और खिलाड़ियों को बेहतर एक्सपोजर मिल रहा है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

काशी बन रही है खेल आयोजनों की नई पहचान
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में आधुनिक खेल सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। अलग-अलग खेलों से जुड़े स्टेडियम बन रहे हैं और सिगरा स्टेडियम अब आधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है। वॉलीबॉल की इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिए काशी को देश के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानचित्र पर मजबूती से जगह बनानी है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, जैसा कि जी-20, काशी तमिल संगमम, काशी तेलुगू संगमम और प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसे आयोजनों से हुआ है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

खिलाड़ियों को काशी की मेहमाननवाज़ी का न्योता
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि काशी की ठंड, यहां का खानपान और खास तौर पर मलइयो का आनंद जरूर लें। बाबा विश्वनाथ के दर्शन का अनुभव अपने साथ लेकर जाएं और पूरे मन से टूर्नामेंट खेलें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हर स्ट्राइक भारत की बुलंदियों को और ऊंचाई तक ले जाएगा।

इस भव्य उद्घाटन के साथ ही वाराणसी एक बार फिर साबित कर रही है कि वह परंपरा और आधुनिकता के साथ-साथ अब राष्ट्रीय खेल आयोजनों की भी एक मजबूत पहचान बनती जा रही है।

पीएम मोदी बोले – यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर

 

Share this story