काशी बनेगा इंटर माडल स्टेशन, शुरू हुआ काम
वाराणसी। काशी स्टेशन इंटरमाडल स्टेशन बनेगा। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम शुरू कर दिया गया है। द्वितीय द्वार के पास खोदाई कराई जा रही है। वहीं भारी मशीनों को रखने के लिए गड्ढों को भरकर समतल किया जा रहा है। नवरात्र से काम में तेजी आने की उम्मीद है।
स्टेशन के पहले प्रवेश द्वार के पास बिजली पोल की शिफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है। नवरात्र के बाद निजी कंपनियों के इंजीनियर और तकनीकी टीम आ जाएगी। 350 करोड़ की लागत से स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन किया जाएगा। प्लेटफार्मों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ नए प्लेटफार्म और एफओबी का निर्माण कराया जाएगा।
स्टेशन पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के आकार में प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। काशी स्टेशन पर प्लेटफार्मों की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही तीन नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। वहीं प्लेटफार्मों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण कराया जाना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।