बाबतपुर एयरपोर्ट के पास काशी द्वार, 374 हेक्टेयर में विकसित होगी टाउनशिप, इन गांवों के किसानों से ली जाएगी जमीन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में काशी द्वार टाउनशिप विकसित होगी। 374 हेक्टेयर में 7 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर आवास विकास परिषद जल्द ही 10 गांवों के 5 हजार से अधिक किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजी जाएगी। 

काशी द्वार नाम की आवासीय परियोजना के लिए आवास विकास परिषद के बोर्ड की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। योजना के लिए जमीन अधिग्रहण पर 4961 करोड़ और सविधाएं विकसित करने पर 2003 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 6964 करोड़ की परियोजना में चार हजार से अधिक भूखंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के बाद वाराणसी में रहने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है। उन्हें रिहायशी आवास उपलब्ध कराने के लिए यह योजना धरातल पर उतारी जा रही है। यहां रहने वालों को आवास के साथ ही माल, होटल, शापिंग कांप्लेक्स, बाजार आदि बनवाए जाएंगे। अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने बताया कि एयरपोर्ट के पास काशी द्वार आवासीय योजना के लिए आवास विकास परिषद बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। 374 हेक्टेयर में बसने वाली इस योजना में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसमें चार हजार से अधिक लोगों को आवास उपलब्ध कराने की कोशिश है। 

इन गांवों की जमीन लेंगे 
आवास विकास आवासीय योजना के लिए समोगरा के 71, कैथोली के 123, चकइंदर के 112, पिंडरा के 417, बेलवां के 249, पिंडराई के 6, पुरारघुनाथपुर के 115, बसनी के 152, बहुतरा के 203, जद्दूपुर के 124 नगर खसरों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 45.419 हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज और 0.887 हेक्टेयर जमीन आबादी के रूप में दर्ज है।

Share this story