सावन के रंग में रंग गई काशी, सज गये दुकान, 1 करोड़ कावंडिया करेंगे बाबा का जलाभिषेक, प्रशासन ने कसी कमर

saawan 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार अत्यंत हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी है। इसे लेकर शहर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सावन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। 

saawan 2024

सावन के मद्देनजर गोदौलिया से लेकर बाबा विश्वनाथ गेट नंबर 4 तक जिग जैग की बैरिकेडिंग की गई है, जो भी कांवरिया आ रहा है, वह बैरिकेडिंग के अंदर अपने बारी का इंतजार करके जलाभिषेक कर रहा है। सभी जगह पर बाजारें भी सज गई हैं। इस बार बाबा भोलेनाथ की टीशर्ट की डिमांड काफी है और लोग खरीदारी भी जमकर कर रहे हैं। 

saawan 2024

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, वह गंगा का जल एवं गंगा में स्नान बैरीकेडिंग के अंदर ही कर रहे हैं। जब इस संदर्भ में दशाश्वमेध घाट पर एक नाविक ने बताया कि तीन-चार दिन पहले गंगा का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन कल रात से ही गंगा का जलस्तर स्थाई हो गया है और हम लोगों के लिए जो गाइडलाइन है, इस आधार पर नाव संचालित कर रहे हैं। 

saawan 2024

नाविक लगातार लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए आगाह भी किया जा रहा है कि जितनी भी नाव हैं, उसमें मानक के अनुरूप ही यात्री को बैठाएं, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। छोटी नाव का भी संचालन किया जा रहा है, जो भी नाव संचालक हैं, लाइव जैकेट यात्रियों को पहनाकर नाव में बैठा रहे हैं। इस संदर्भ में एक कांवरिया ने बताया कि हम लगभग 6 सालों से बाबा का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं लेकिन इस बार हमें काफी दिक्कत हुई है और घंटा भर इंतजार करना पड़ा है लेकिन व्यवस्थाएं सब अच्छी थी। देर तो हुई है, लेकिन जलाभिषेक अच्छे से हुआ है। जिला व मंदिर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। 

saawan 2024
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story