1199 रुपये में करिए काशी दर्शन, बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा आरती से नौकायन तक, सिटी ट्रांसपोर्ट की पहल
वाराणसी। पर्यटक 1199 रुपये के पैकेज में काशी दर्शन करेंगे। उन्हें बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा आरती से लेकर नौकायन तक कराया जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट ने काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल की है। दो नई ई-बसों का संचालन किया जाएगा।
कैंट से पर्यटकों को बस मिलेगी। यहां से बस अस्सी जाएगी। वहां गंगा आरती देखने के बाद पर्यटक अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक नौका विहार करेंगे। फिर वापस अस्सी आकर शहर के अन्य दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे। सबसे अंत में महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद बस लाकर उन्हें कैंट छोड़ देगी।
काशी दर्शन के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो एसी बसों की शुरुआत करेगी। प्राइवेट कंपनी के जरिये इनका संचालन किया जाएगा। अगस्त से इसे शुरू करने की योजना है। 3 से 5 साल बच्चों के लिए यह पैकेज 899 रुपये का होगा, जबकि तीन साल तक के बच्चे निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। काशी दर्शन के लिए शहर के उन स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां पर्यटक सबसे अधिक आते हैं।

