करवा चौथ : वाराणसी में सुहागिन महिलाओं ने चलनी में चांद देखकर किया पतियों का दीदार, कठिन व्रत का किया पारण
वाराणसी। पतियों की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का कठिन व्रत रखा। इस दौरान चलनी में चांद देखा। इसके बाद पतियों का दीदार कर दिन भर के कठिन व्रत का पारण किया। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ के व्रत से पतियों की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। वहीं घर-परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।
सुहागिन महिलाओं ने दिन भर कठिन व्रत रखा। रात आठ बजे के बाद जैसे की चांद निकला, चलनी में चांद देखा। इसके बाद पतियों का दीदार किया। इसके साथ ही महिलाओं के व्रत का समापन हुआ। इसके पूर्व महिलाओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान सरगी देकर सास ने बहु व जेठानी ने देवरानी के व्रत की शुरूआत कराई।
देखिये तस्वीरें ....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।