करणी माता पर टिप्पणी से भड़की करणी सेना, वाराणसी पुलिस कमिश्नर से की सपा नेताओं की शिकायत, प्रदेश अध्यक्ष बोले – बार बार सीमा लांघ रहे सपाई

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। करणी सेना का आरोप है कि सपा के कुछ नेताओं ने न केवल करणी माता और राणा सांगा जैसे ऐतिहासिक राजपूत व्यक्तित्वों के प्रति अभद्र टिप्पणियां कीं, बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खुलेआम जिंदा जलाने की धमकी दी है।

राकेश सिंह रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बार-बार सीमाएं लांघ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में सपा नेता आर.एल. सुमन द्वारा सदन के भीतर महान योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से पूरे राजपूत समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद हरिश मिश्रा और संदीप मिश्रा नामक सपा कार्यकर्ताओं द्वारा करणी माता का नाम अपमानजनक तरीके से उपयोग किया गया, जिससे हालात और भड़क उठे हैं।

vns

करणी सेना के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राजपूत समाज को उकसाना और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि वाराणसी के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। फोन कॉल्स और संदेशों के जरिए धमकियां दी जा रही हैं, जिससे करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

vns

करणी सेना ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इन समाजवादी नेताओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रह सके। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई, तो यह मामला और गंभीर रूप ले सकता है और शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

vns

राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा, "हम किसी दल विशेष के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब हमारे समाज की कुलदेवी और पूर्वजों का अपमान होगा, तो हम चुप नहीं बैठ सकते। जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुले मैदान में लड़ने और करणी सेना को चौराहे पर जलाने जैसी बातें कहीं, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि उनका मकसद सामाजिक वैमनस्य फैलाना है।"

vns

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सुमन सिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समेत करणी सेना के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो करणी सेना पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी।

vns

Share this story