कांवरिया रूट पर वाहन को जाने को लेकर कांवरियों ने जमकर किया हंगामा व चक्काजाम, आधा घंटा अवरुद्ध रहा मार्ग
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप कांवरिया रूट पर किसी अन्य वाहन के आने से कांवरियों ने हंगामा करते हुए का चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाबुझाकर शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित हाईवे पर डीजे बजाने व प्रतिबंधित मार्ग पर अन्य वाहनों के आवाजाही को लेकर कांवरियो ने बवाल खड़ा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि डीजे कंप्टीशन को लेकर कांवयोंया के दो पक्षों में कहां सुनी हो गई।
इसमें बीच बचाव कर रहे स्थानीय नागरिक ने कांवरिया से बदतमीजी कर दिया। जिस पर नाराज दोनों पक्षों के कांवरियों ने प्रतिबंधित मार्ग को चक्का जाम कर दिया। नाराज कांवरियों ने आरोप लगाया कि मार्ग कांवरियों के लिए प्रतिबंधित है, बावजूद इसके इसमें अन्य वाहन भी संचालित हो रही है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी मंडुआडीह व एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। चक्का जाम कर रहे कांवरियों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कांवरिया अपने गंतव्य को रवाना हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।