राजातालाब तहसील के नये एसडीएम कंडारकर कमलकिशोर ने संभाला कार्यभार
Jul 14, 2023, 20:11 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को आईएएस कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को राजातालाब तहसील का उप जिलाधिकारी बनाया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
गौरतलब है कि इस पद पर रहे गिरीश कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण एसडीएम गोरखपुर के पद पर हो गया था। नवागत एसडीएम कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा।
उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि आम लोगों को उनके काम के लिए बार-बार न दौड़ाया जाय। इस दौरान उन्होंने मातहतों से परिचय प्राप्त किया।

