राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के जूनियर रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वेतन विसंगति को लेकर सोमवार को चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय के जूनियर रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर चले गये। 

डाक्टरों का आरोप है कि उन्हें छह माह से वेतन नही दिया जा रहा है। ऐसे में घर, परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वेतन न मिलने की शिकायत करने पर अधिकारी आश्वासन देते रहे। लेकिन कभी आश्वासन पूरा नही हुआ।

doctor

उन्होंने कहाकि निर्धारित समय पर हमें वेतन मिलना चाहिए। उधर, जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन परेशान हो गये। उनका कहना है कि हड़ताल के कारण उन्हें कोई सुविधा नही मिल पा रही है। इस मामले में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है।
 

Share this story