नवरात्र में देवी धाम की यात्रा मुश्किल, ट्रेनों में टिकट फुल, सभी श्रेणियों में वेटिंग
वाराणसी। नवरात्र में मां के दरबार तक पहुंचना मुश्किल होगा। कारण, वैष्णो देवी, कामाख्या धाम, मैहर जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट नहीं है। ट्रेनों में सभी श्रेणियों में टिकट वेटिंग है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
कैंट स्टेशन से मां वैष्णो धाम जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में अभी से लंबी वेटिंग है। जम्मूतवी और अर्चना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सीटे रिग्रेट हो चुकी हैं। वहीं वाराणसी वापसी के लिए भी कन्फर्म सीटें नहीं हैं।
कैंट से मैहर जाने वाली गोरखपु-अहमदाबाद एक्सप्रेस, महानगरी-बनारस एलटीटी, गोरखपुर-एलटीटी, सारनाथ एक्सप्रेस, कामायनी काशी तमिल एक्सप्रेस, सिकंदराबाद, गोंदिया एक्सप्रेस में भी सभी श्रेणियों में नवरात्र तक सीटें नहीं हैं।
कैंट से गुवाहाटी कामाख्या धाम जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस, दरभंगा राजधानी एक्सप्रेस के किसी भी श्रेणी में कन्फर्म सीट नहीं है। गुवाहाटी एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी में सीटे रिग्रेट हो चुकी हैं। यही नहीं, पीडीडीयू नगर से गुवाहाटी जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल, नार्थ ईस्ट, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति समेत अन्य ट्रेनों में भी कंफर्म सीटें नहीं हैं।

